मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस में अस्पताल भेजा। निजी बस HP-62 1484 व बाइक HP-63B 5673 की टक्कर हुई है। मृतक की पहचान राजेश कुमार गांव घटा धार जिला सिरमौर के रूप में हुई है। जबकि घायल कृपाराम को सीएचसी शोघी से आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है।
Himachal : Shimla : बस-बाइक की भीषण टक्कर, युवक की मौत- एक गंभीर घायल: Read Full News
By -
Saturday, September 04, 2021
0
शिमला के शोघी में बस और बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकरी के मुताबिक आशियाना रेस्टोरेंट के पास एक बाइक निजी बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक बस के नीचे आ गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
