हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार भरमौर नेशनल हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी। हादसा पेश आया उस समय कार में पति-पत्नी सवार थे, जिसमें से पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी लापता बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कार जब ढकोग से गुजर रही थी तभी अचानक पहाड़ी से एक गाय लुढ़कती हुई कार पर आ गिरी। जिस पर चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और यह नदी में जा गिरी। कार के नदी में गिर जाने की वजह से पति की मौत हो गई है। मृरक शख्स की देह भी बरामद कर ली गई है। वहीं, अभी उक्त शख्स की कार सवार पत्नी का पता नहीं चल सका है। वहीं, इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर लोगों की मदद से बचाव अभियान आरंभ कर दिया है।