एक और घायल की है हालत गंभीर- PGI रेफर
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक घायल की गंभीर हालत होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार नंबर HP 24-C-0155 में सवार होकर चार लोग हरिद्वार जा रहे थे।
वहीं, रास्ते में वे जब वे गरामौड़ा के समीप रुके हुए थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने आकर उन्हें व एक ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस फरार चालक को ढूंढने में लगी हुई है।