Himachal : Bilaspur :अब नहीं रुकेगी नौणी से स्वारघाट तक गाड़ियों की रफ्तार- हाइड्रो क्रेन 24 घण्टे रहेगी तैनात : Read Full News

News Updates Network
0
बिलासपुर:- नौणी से स्वारघाट नेशनल हाईवे-21 में अकसर बड़ी गाड़ियों के खराब होने के कारण कई घंटों तक यातायात अवरुद्ध रहता है। उपायुक्त पंकज राय ने तीनों सीमेंट फेक्टरी के ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बल्कर ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए कहा कि जाम केे कारण कई बार आपात स्थिति में पीजीआई जाने वाली एम्बुलेंस बिलासपुर के अतिरिक्त मण्डी, लेह, लाहौल, कुल्लू, हमीरपुर आदि जिलों से आती है वे जाम में फंस जाती। समय बर्बादी की बजह एम्बुलेंस में ले जाए जा रहे गम्भीर मरीज को कई बार जान गवानी पड़ जाती है। ट्रैफिक की बजह से हिमाचल में आने या जाने वाले पर्यटक तथा जनसाधरण भी जाम भी फंस जाते है और उन्हें खाने व पेय की भी समस्या आन पड़ती है।

नौणी से स्वारघाट एनएच पर 24 घंटे तैनात रहेगी हाईड्रो क्रेन

उन्होंने कहा कि जाम की बजह से न ही समय बर्बाद हो और न ही कोई परेशानी आई इसके लिए नौणी से स्वारघाट नेशनल हाईवे-21 पर छडोल और बनेर के पास एक छोटी और एक बड़ी 20 टन हाईड्रो क्रेन 24 घंटे तैनात रखी जाएगी ताकि किसी भी समय बड़ी गाड़ियों की तकनीकी खराबी या ब्रेक डाउन को ठीक कर जाम को क्लीर किया जा सके। उन्होंने बताया कि तैनात क्रेन का खर्चा ट्रक ऑपरेटर यूनियन और बल्कर ऑपरेटर यूनियन द्वारा बहन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रशासन की देख-रेख में तीन महीनों के लिए ट्रायल बेस पर किया जा रहा है। यदि यह कार्य सफल रहा तो इस सेवा को हमेशा के लिए उपलब्ध रखा जा सकता है ताकि यातायात सुचारू रुप से चला रहा।  

बैठक में ये सभी रहे उपस्थित

बैठक में एसपी अमित शर्मा, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, एसडीएम सदर एवं आरटीओ योगराज धीमान, तीनों सीमेंट फेक्टरी के ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बल्कर ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top