युवक की पहचान अमृत पाल उर्फ दीपू पुत्र अवतार सिंह उम्र 32 ग्राम पंचायत मानपुरा, तहसील बद्दी के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवक से पूछताछ की जा रही है। इस मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानपुरा में एक 32 वर्षीय युवक से 7.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक ने अपने कमरे में चारपाई के तकिये के नीचे 66 छोटे छोटे पैकेट बना कर रखे हुये थे। आरोपी चिट्टा बेचने का काम करता है, अभी आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस कारोबार में और कौन-कौन जुड़ा है।
Himachal : Baddi : बद्दी में युवक के घर से 7.13 ग्राम चिट्टा बरामद : Read Full News
Saturday, September 11, 2021
0
बद्दी: बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और आज की युवा पीढ़ी चिट्टा, अफीम, भुक्की जैसे नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। आए दिन नशे के मामलों में नवयुवक पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। एक ऐसा मामला बद्दी के मानपुरा का है जहां पर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय युवक से 7.13 ग्राम चिट्टा उसके घर में बने किराये के कमरे से बरामद किया है।
Share to other apps