बताया जा रहा है कि दुर्घटना बुधवार रात करीब दो बजे की है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
वहीं, शिमला के देवनगर में बीती रात बारिश के चलते चट्टान से पत्थर गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन देर रात हुए इस हादसे के बाद चट्टान से अब भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।