वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। पुलिस में दी शिकायत में ट्रक चालक सर्वजीत सिंह पुत्र महिंद्र सिंह निवासी थेनड़ा तहसील गड़दीवाल पंजाब ने बताया कि वह ट्रक नंबर (PB07 VB2255) में जम्मू से फल भरकर जालंधर(Jalandhar) जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में एक अंजान युवक जिसकी उम्र 22 -23 साल है उसने उससे लिफ्ट मांगी और कहा कि उसे पंजाब स्थित मुकेरियां जाना है। इस पर उसने उक्त युवक को अपने ट्रक में बिठा लिया। इस बीच जब वे डमटाल स्थित नरूला पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रूका।
डीजलDiesal) भरवाने के बाद उसने ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया और डीजल की पर्ची लेने पेट्रोल पंप पर गया और जब वे डीजल की पर्ची लेकर वापिस आया तो ट्रक वहां पर नहीं था। सर्वजीत का आरोप है कि जिस लड़के को उसने रास्ते में लिफ्ट दी थी वही उसका ट्रक चोरी कर के ले गया है।
वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।