Himachal Truck Accident: घुरकड़ी में बेकाबू होकर दुकानों में जा घुसा ट्रक, चालक घायल- पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
1 minute read
0
कांगड़ा : घुरकड़ी में मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित (Truck Uncontrolled)  होकर 2 दुकानों में घुस गया, जिससे दुकानों के आगे की छत व शटर आदि टूट गए। लोगों के अनुसार यह ट्रक एक निजी कम्पनी के कोरियर का सामान लेकर धर्मशाला( Dharamshala) जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय एक एचआरटीसी(HRTC) की बस वहां पर पहुंची। दुर्घटना को देखकर बस चालक व सवारियों ने ट्रक के आगे सीट पर फंसे चालक को निकालने में मदद की।

सचिन व नीलेश दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों को काफी नुक्सान हुआ है। चालक चरणजीत सिंह (30) निवासी लुधियाना को ट्रक से निकालने के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है। थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी को टांडा रवाना किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top