Himachal: Sirmour: आपस में भिड़ गए टीका लगवाने पहुंचे कई युवा- जमकर हंगामा: Read Full News

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के स्थानीय पीएचसी में टीकाकरण के लिए पहुंचे कुछ युवाओं के बीच कहासुनी होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस बीच कई युवा भिड़ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। 
स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद ही माहौल शांत हो पाया।  दरअसल, शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन में कई लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। इस पीएचसी में 200 लोगों को पहली डोज और 100 को दूसरी डोज लगाई जानी थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार को टीकाकरण के लिए आसपास की पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण सतौन पीएचसी पहुंचे थे। अपनी बारी का इंतजार में ग्रामीण लाइनों में खड़े रहे लेकिन बीच में बारी को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के चलते कुछ युवाओं में कहासुनी हो गई। 
देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। इस दौरान कुछ लोग पीएचसी के दरवाजे के बाहर भी बैठे नजर आए। 

स्थानीय पंचायत प्रधान ममता देवी और उपप्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि पंचायत की ओर युवा मंडल के सदस्यों को पीएचसी में टीकाकरण के दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया जाता रहा है लेकिन शनिवार को दो-तीन पंचायतों के लोगों के इकट्ठा आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। 
उन्होंने कहा कि सरकार को पंचायत स्तर पर टीकाकरण करवाना चाहिए। पीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट हरदयाल तोमर ने बताया कि शनिवार को 300 के करीब लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि भीड़ होने के कारण माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन बाद में सभी का बारी-बारी से टीकाकरण किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top