जानें क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता विद्यार्थियों का कहना है की हमने एसडी इंस्टीट्यूट रेहन में पीजीडीसीए और अन्य कोर्सो में एडमिशन ली थी जो की CDAC से मान्यता प्राप्त है। जब पेपर लेने की बारी आई तो कोरोना का बहाना बनाया गया और आज दो साल बाद हमने फिर पेपर के बारे पूछा तो हमसे और पैसे मांगने लगे और कहने लगे जो करना है कर लो हमारे राजनीतिक लिंक है।विद्यार्थियों का कहना है कि भाजपा नेता पंकज और उसके पार्टनर ने हमारे 2 साल खराब किए और हमारा मानसिक शोषण भी किया। अब अंत में मुख्यमंत्री जी से मदद मांगी है विद्यार्थियो का कहना है की अगर 15 दिन के अंदर जल्द से जल्द हमारे पेपर न लिए गए तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे और उसमें अगर किसी विद्यार्थी की जान जाती है तो भाजपा युवा नेता पंकज हैप्पी और उसका पार्टनर और प्रदेश सरकार जिम्मेवार होगी।
अब देखना ये होगा कि प्रदेश सरकार इस विषय में क्या कार्यवाही करती है? या फिर इसी तरह बच्चों को मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ेगा ।