बेटी जब अपनी सहेलियों के साथ परीक्षा हॉल में बैठी थी तो कुछ देर बाद कॉलेज के परीक्षा हाल में पंसाई गांव का यह युवक घुस आया। उसने बेटी को धक्का दिया और उसके माथे पर रिवॉल्वर जैसी चीज रखकर डराने धमकाने लगा। उसकी सहेलियों के चिल्लाने पर युवक बेटी को धमकी देकर वहां से भाग गया। खबर मिलते ही वह भी कॉलेज में गए। बेटी से बातचीत करने के बाद कॉलेज के प्रिंसीपल (Principal) से मिले तथा उन्हें घटना बारे बताया। इस पर प्रिंसीपल ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि आप शिकायत लिखकर दे दो, कार्रवाई करेंगे।
थाना प्रभारी नीरज राणा (Neeraj Rana) ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है और छात्रा के बयान अदालत में लिए जाएंगे, जिस वस्तु से आरोपी ने छात्रा को डराया-धमकाया था, उसे आरोपी से बरामद कर लिया है।
