Himachal Pradesh Cabinet: जयराम कैबिनेट बैठक आज : जानिए क्या क्या लिए जा सकते महत्वपूर्ण फैंसले - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक का आज यानी मंगलवार को आयोजन किया जाना है। विधानसभा में जारी मानसून सत्र (Monsoon Session) के बीच आयोजित की जा रही यह कैबिनेट बैठक कई मायनों में काफी अहम् है। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम् फैसले लिए जा सकते हैं।

निम्नलिखित फैसलें बैठक में लिए जा सकते है :-

  • हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कल जयराम सरकार प्रदेश में कुछ बंदिशें लगा सकती हैं। 
  • बैठक में स्कूल खोलने के फैसले की समीक्षा होगी। 
  • अधिकारियों ने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों और संक्रमित हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है।
  • हिमाचल प्रदेश में पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू होने के आसार कम हो गए हैं। 
  • दस अगस्त को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में स्कूलों के संचालन को लेकर लिए गए निर्णय की समीक्षा की जाएगी। 
  • टेट को उम्र भर के लिए मान्य करने का फैसला मंगलवार की बैठक में हो सकता है। 
  • शिक्षा विभाग ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 
शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के चार हजार पदों को भरने का मामला दस अगस्त की कैबिनेट बैठक में लगने पर अभी तक संशय बना हुआ है। प्रस्ताव को अभी तक वित्त महकमे से मंजूरी नहीं मिली है।

अगर सोमवार को फाइल वापस लौट आएगी तो मंगलवार की बैठक में प्रस्ताव लगेगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार (Government) द्वारा कुछ विभागों में खाई पड़े पदों को भरने के सम्बन्ध में भी फैसला लिया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top