बताया गया की बस का पट्टा टूट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। शुरूआती जांच के मुताबिक जिस जगह पर बस लटकी, वहां से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई है।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बस कफोटा से 10 किलोमीटर आगे उतराई में पहुंची इस दौरान यह हादसा पेश आया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने सूझबूझ व साहस से ब्रेक लगा दी। बस में बैठी सवारियों की सांसे अटक गई, क्योंकि बस से नीचे उतरना भी खतरनाक(Dangerous) था।
ऐसा बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से बस के टायर के नीचे ओट लगाकर चालक को ड्राइविंग सीट से नीचे उतारा गया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर द्वारा इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि ड्राइवर व कंडक्टर समेत तमाम सवारियां सुरक्षित हैं। उन्होंने भी यह बात मानी कि बस अगर खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।