Himachal Pradesh- Accident : सवारियों से भरी बस लटकी - आगे थी 300 मीटर खाई - बाल- बाल बचे यात्री : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों ने बीते कुछ दिनों के भीतर हादसों और प्राकृतिक आपदाओं के ऐसे दंश झेले हैं, जिन्हें भूलना मुमकिन नहीं है। इसी कड़ी में सूबे के सिरमौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक बेहद ही बड़ा हादसा होते होते रह गया। यहां आज दोपहर के वक्त पांवटा साहिब (Paonta Sahib)से गत्ताधार रूट पर निकली एक निजी बोहराड़ के नजदीक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। 

बताया गया की बस का पट्टा टूट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। शुरूआती जांच के मुताबिक जिस जगह पर बस लटकी, वहां से नीचे लगभग 300 मीटर गहरी खाई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही बस कफोटा से 10 किलोमीटर आगे उतराई में पहुंची इस दौरान यह हादसा पेश आया। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने सूझबूझ व साहस से ब्रेक लगा दी। बस में बैठी सवारियों की सांसे अटक गई, क्योंकि बस से नीचे उतरना भी खतरनाक(Dangerous) था। 

ऐसा बताया जा रहा है कि बड़ी मुश्किल से बस के टायर के नीचे ओट लगाकर चालक को ड्राइविंग सीट से नीचे उतारा गया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर द्वारा इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि ड्राइवर व कंडक्टर समेत तमाम सवारियां सुरक्षित हैं। उन्होंने भी यह बात मानी कि बस अगर खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top