सिरमौर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी पुलिस (Police) कर्मी है। मामला सिरमौर जिले के संगड़ाह क्षेत्र का है। आरोपी पुलिस विभाग में ही चालक(Driver) के पद पर तैनात है।
मेडिकल(Medical) करवाने के लिए तैयार नहीं पीड़िता :
बता दें कि फरवरी 2021 का है, लेकिन चाइल्ड लाइन के माध्यम से ये मामला दो दिन पहले सामने आया है। पुलिस ने नाहन महिला थाना में आईपीसी की धारा-376 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है। पीड़िता का परिवार मेडिकल जांच के लिए तैयार नहीं हो रहा है। चाइल्ड लाइन व पुलिस द्वारा परिवार की काउंसलिंग की जा रही है।
वहीं, आरोपी चालक को एसपी सिरमौर (SP Sirmour) ने अगले आदेश तक मुख्यालय से बाहर नहीं जाने का आदेश दिया है। पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।