जिसे कसौली का ही चालक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सुबह करीब पौने आठ बजे ट्रक गिरने की सूचना मिली। प्रभारी एसके शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए परवाणू भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह तीन से चार बजे के बीच का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Himachal : Kullu : Truck Accident: कसौली में गहरी खाई में गिरा ट्रक-चालक की मौत: Read Full News
By -
Sunday, August 29, 2021
0
कसौली : कसौली के नजदीक एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कसौली से परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर त्रिशूल महादेव मंदिर के नजदीक सुबह तड़के एक ट्रक करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक कसौली के एक ठेकेदार का बताया जा रहा है।