Himachal : Kullu : कुल्लू में पति-पत्नी पर जानलेवा हमले में तीन गिरफ्तार- मुख्य आरोपी BJP नेता फरार : Read Full News

News Updates Network
0
कुल्लू:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के छरूडू में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि पति पत्नी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें से पुलिस ने 3 अरोपियों गिरफ्तार किया है।आरोपी विजय कुमार नेगी, गौरव, राजकुमार को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और दिनभर पूछताछ की और शाम को तीनों को गिरफ्तार किया है।
हमले का मुख्य आरोपी भाजपा सह-मीडिया प्रभारी खिमी राम केबलू और अन्य साथी अभी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि इन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

बता दें कि यह पूरा मामला कुल्लू कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों में मारपीट के बाद शुरू हुआ था. कोर्ट परिसर में बीते मंगलवार को पहले आरोपी और पति पत्नी में मारपीट हुई, इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. बाद में बुधवार देर रात को आरोपी ने दोनों पति-पत्नी पर हमला किया और दोनों को कुल्लू से मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

दोनों का वहां इलाज चल रहा है. मनाली से विधायक और मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने दोनों घायलों से गुरुवार को मुलाकात की और हाल चाल जाना था. साथ ही एसपी कुल्लू को सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे.

मामले में ग्रामीणों, बसपा और कांग्रेस पार्टी के वर्करों ने ढालपुर से लेकर एसपी ऑफिस तक रोष रैली निकाली और एसपी कुल्लू को ज्ञापन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है एसपी ऑफिस के बाहर प्रदेश सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों को सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि कुल्लू में भी अब यूपी-बिहार जैसी वारदातें घट रही हैं. पीड़ित परिवार की सदस्य सेवती देवी ने कहा कि आरोपियों ने उनके भाई-भाभी के साथ मारपीट कर हाथ पैर तोड़े हैं. पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करे. बहुजन समाज पार्टी के महामंत्री एमएल साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चमराई हुई है और भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का मनोबल उभरा है और प्रदेश में महिलाए व लोग सुरक्षित नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top