आरोपी की पहचान कुल्लू(Kullu) निवासी मनचंदा के रूप में हुई है। पुलिस को आरोपी के चरस की खेप की सप्लाई के लिए ढांसा बॉर्डर इलाके में आने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर सिल्वर कलर की क्रेटा से पहुंचे आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस को गाड़ी की तलाशी में बोनेट में छुपा कर रखे गए 4 पॉलीथीन के पैकेट बरामद हुए जिसकी जांच में चरस होने का पता चला। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है और आरोपी के साथियों का पता लगाने का कोशिश कर रही है।