इसी तरह कुल्लू(Kullu) जिले के ही आनी में भारी बारिश से टिपर और पुल बह गया। वहीं, भारी बारिश के चलते सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, स्थानीय लोग गांव छोड़ सुरक्षित स्थानों में रहने लगे हैं। कुल्लू में नित्थर उप तहसील की दो पंचायतों कुठेड़ और पलेही में शुक्रवार देर रात बादल फटने से बागवानों का भारी नुकसान हुआ है।
कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। इसी तरह सूबे के हमीरपुर जिले में दो कारें मलबे में दब गईं। इसी तरह राजधानी शिमला(Shimla) सहित कई जगह बादल झमाझम बरसे। बता दें कि रविवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तीन सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather)खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। आनी उपमंडल के अमरबाग, कुशकुटल में भारी बारिश से उपजाऊभूमि सहित फलदार सेब के पौधों को नुकसान हुआ है। सड़क किनारे खड़ा टिप्पर भी बाढ़ की चपेट में आ गया।