Himachal: Bilaspur: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को अभी तक भी यह पता नहीं कि कौन हैं राकेश टिकैत : बंबर ठाकुर

News Updates Network
0

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत के संदर्भ में कृषि मंत्री द्वारा अज्ञानतावश की गई टिप्पणियों पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को अभी तक भी यह पता नहीं चला है कि  राकेश टिकैत कौन हैं और वे किसानों की लड़ाई क्यूँ लड़ रहे हैं तथा उनकी मांगें क्या हैं। बंबर ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं हिमाचल के कृषि मंत्री किस कथित सुदृढ़ कृषि मंडी व्यवस्था की बात कर रहे हैं। क्यूँ कि यदि ऐसा कुछ होता तो कोई कारण नहीं था कि प्रदेश के किसानों व बागवानों को लाखों रुपयों की हानि पहुंचाते हुए सेब के दाम इस प्रकार धड़ाम से नीचे गिरते । 

उन्होने कृषि मंत्री से प्रश्न किया कि क्या भाजपा की केन्द्रीय सरकार की तरह प्रदेश के किसानों-बागवानों को सेब के रेट एकाएक नीचे गिरा कर खरबपति अंबानियों –अदानीयों को लाभान्वित करने में उनकी भी कोई सहमति है ? अन्यथा वे इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करते कि सेब के दाम डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करते हैं । बंबर ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री का यह दावा  कि पी एम किसान सम्मान निधि में किसानों को कोई राशि दी जा रही है या केंद्र सरकार किसानों की आय दुगना करने का प्रयास कर रही है , केवलमात्र छलावा है । क्यूँ कि न जाने किन किसानों के खाते में यह 6 हज़ार रुपए की राशि दी जा रही है । 

ठाकुर ने कहा कि अच्छा होता कि राकेश टिकैत के उद्देश्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने और उन पर बेहूदे आरोप लगाने तथा उनकी सभाओं में एक- आध चमचा भेज कर शोर मचवाने की बजाए उसके द्वारा किसान हित्त में उठाए गए प्रश्नों का सरकार उत्तर देती। बंबर ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा के नेता देश के सभी राज्यों में जाकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रचार करने को स्वतंत्र है , ठीक उसी प्रकार राकेश टिकैत द्वारा भी किसान हित्त व मांगों को मनवाने के लिए कहीं भी जाने व प्रचार करने का पूर्ण रूप से संवेधानिक अधिकार है जिस से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top