Himachal :Bilaspur - पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती , फिर नौकरी का झांसा देकर महिला से रेप - जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
बिलासपुर: कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) में कोई नशीला पेय पिलाकर बेहोशी की हालत में एक विवाहिता के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो(Photo) भी खींच लिए, उन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह मनमानी करता रहा. किसी तरह उससे छूटकर घर पहुंची महिला ने पति को आपबीती बताई. पति के साथ महिला पुलिस थाने पहुंची युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर(Bilaspur) जिले से है।

जानकारी के अनुसार, घुमारवीं(Ghumarwin) क्षेत्र से सम्बंधित विवाहिता के अनुसार, कुछ माह पहले एक व्यक्ति ने उसे इंस्टाग्राम (Instagram) पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसके बाद उनके बीच चैटिंग होने लगी. वह उसे छोटी बहन कहता था. गत मई माह में गुरप्रीत नामक उक्त व्यक्ति ने उसे बिलासपुर(Bilaspur) बुलाया. बहन की तरह उससे अपनी कलाई पर राखी के तौर पर धागा बंधवाने के साथ ही उसने उसे कुछ उपहार भी दिए. उसके बाद बस में बिठाकर घर भेज दिया।

नौकरी के बहाने फंसाया कुछ दिनों बाद उसने जिला में नौकरी दिलाने की पेशकश करते हुए डॉक्यूमेंट(Documents) भेजने को कहा. उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बिलासपुर में आने को कहा. वह सुबह ही पहुंच गई. इंटरव्यू(Interview) में लंच के बाद होने की बात कहकर वह उसे एक होटल में ले गया. खाना खाने के बाद उसने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज मिलाकर उसे पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई. होश आने पर वह बिस्तर पर निर्वस्त्र हालत में थी. तब उसे अस्मत लूटने का पता चला. उसने आपत्तिजनक हालत में उसके फोटो भी खींचे थे. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार ज्यादती की।


धमकी देकर वह उसे अपने साथ ऊना व मुबारकपुर (Mubarakpur) के साथ ही मेरठ भी ले गया. इस दौरान फोन आने पर उसने उसके पति से भी गाली गलौज करते हुए धमकी दी. महिला ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उधर डीएसपी (DSP)हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर हर पहलू को मध्यनजर रखते हुए छानबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top