ट्रक एचपी गैस एजैंसी बद्दी का है जोकि कांगड़ा से खाली सिलैंडर लेकर नालागढ़ जा रहा था कि अचानक बनखंडी में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर 2 गऊओं को कुचलता हुआ सीधा दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का भी काफी नुक्सान हुआ है।
गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि दुकान के साथ ही घर था और घटना के समय सभी सदस्य घर के अंदर थे। स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना रानीताल पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से चौकी प्रभारी जगदीश चंद, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उक्त हादसे का मुआयना किया, साथ ही पुलिस ने ट्रक से कुचली हुई दोनों गऊओं को तुरंत ही घटनास्थल से उठाने के लिए स्थानीय लोगों को कह दिया है।