Haryana News: इंश्योरेंस के 15 लाख हड़पने के लिए पत्नी की हत्या, पति ने ट्रक के आगे दिया धक्का: Read Full News

News Updates Network
0
पानीपत: हरियाणा के पानीपत (Panipat) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.  जहां एक पति अपनी पत्नी से इतनी  नफरत करने लगा कि उसकी हत्या (Murder) की साजिश ही रच डाली. पहले उसने पत्नी के नाम पर दो वाहन लिए. फिर उनकी किस्त माफ कराने और इंश्योरेंस के 15 लाख रुपए हड़पने के लिए ट्रक के आगे धक्का दे दिया. आरोपित ने पत्नी की हत्या को हादसे का रूप देने के लिए षड़यन्त्र के तहत सड़क दुर्घटना में मौत होने की शिकायत देकर थाना औधोगिक सैक्टर-29 में गत 30 जून को शिकायत(Complaint) दर्ज करवाई थी।

सीआईए-थ्री पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपित नसीब निवासी जाजवान जिला जीन्द हाल कुराना पानीपत को काबू गिरफ्तार कर लिया है. सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि गत 30 जून को थाना आधौगिक सेक्टर-29 में नसीब पुत्र जगदीश निवासी जाजवान जिला जीन्द हाल कुराना पानीपत(Panipat) ने शिकायत देते हुए बताया था कि 29 जून की रात उसकी पत्नी जरीना को पेट मे दर्द हो गया.  30 जून को दवाई दिलवाने के लिए वह पत्नी जरीना को कार मे बैठाकर पानीपत जा रहा था।

उसने बतााया क पानीपत, रोहतक बाइपास पर दोनों नहरों से थोड़ा आगे निकलने पर जरीना को उल्टी आने को हुई तो उसने कार को रोड़ किनारे साइड में रोक लिया. जरीना कार से नीचे उतरकर टहलने लगी. इसी दौरान एक ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए आया जिसने जरीना को सीधी टक्कर मारी और ट्रक रोंदते हुए उपर से गुजर गया. पत्नी जरीना की मौके पर ही मौत हो गई. चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया ट्रक का नंबर भी नोट नहीं हो सका।

थाना औधोगिक सेक्टर-29 पुलिस ने जरीना के शव का सिविल अस्पताल(Civil Hospital) में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर नसीब की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल मे लाई गई थी. इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी ने गत दिनों उक्त मामले की गहनता से तफतीश करने की जिम्मेवारी सीआईए-थ्री पुलिस टीम को सौंपी थी।

सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से तफ्तीश करते हुए मामलें मे शिकायतकर्ता व मृतक महिला के पति नसीब पर संदेह होने पर गहनता से पुछताछ की.  नशीब ने पत्नी जरीना की हत्या करने की वारदात को अजांम देने बारे स्वीकारा. पुलिस पुछताछ में आरोपित नसीब से खुलासा हुआ की वह पत्नी को पंसद नहीं करता था. उसने योजना बनाई की पत्नी जरीना की हत्या कर इंश्योरेंस के पैसे हड़प लिए जाए।

आरोपित नसीब ने जून माह मे पत्नी जरीना के नाम पर एक बाइक व एक आई-10 कार एजेंसी से निकलवाई. साथ ही वाहनों को फाईनेंस करवाते हुए आरोपित ने ऐसी स्कीम को चुना जिसमे वाहन मालिक की मौत होने पर बची सभी किश्ते माफ व परिजनों को 15 लाख रूपये की राशि मिल जाए. आरोपित नसीब 30 जून को पत्नी जरीना को पानीपत रोहतक बाइपास पर सिवाह के नजदीक ले गया. वहा बातों मे उलझाते हुए जरीना को एक ट्रक के आगे धक्का दे दिया. जरीना की मौके पर मौत होने के बाद पहले से तय योजना के तहत अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पत्नी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top