उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं जिनको लेकर लोगों को जागरूक करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही डीएसपी ने कहा कि नशे की दलदल में उतर चुके युवाओं को भी काउंसलिंग के माध्यम से वापिस पटरी पर लाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2004-5 में भी पूर्ण चंद बतौर इंस्पेक्टर इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिस कारण वह क्षेत्र की गतिविधियों से पहले ही भली भांति वाकिफ हैं।
बिलासपुर : नयनादेवी में DSP पूर्णचंद ने संभाला कार्यभार
By -
Saturday, July 17, 2021
0
स्वारघाट : श्री नयनादेवी के नवनियुक्त डीएसपी पूर्ण चंद ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में नशा माफिया को सर उठाने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र में अवैध रूप से निकाली जाने वाली शराब भठियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।