सड़क हादसे में बाइक चालक अच्छर मोहम्मद (60) पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी रामपुर नगर कमाली नकड़ोह की मौके पर ही मौत हो गई। अच्छर मोहम्मद जल शक्ति विभाग का सेवानिवृत्त कर्मचारी था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सड़क हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवा दिया है।
ऊना : ट्रक से टकराई मोटर साइकिल, मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत - पढ़ें पूरी खबर
Friday, July 16, 2021
0
अम्ब: मुबारिकपुर में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 10:30 बजे मुबारिकपुर (दौलतपुर रोड) में एक मोड़ पर दौलतपुर की तरफ जा रहे एक बंद बॉडी ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों के मोड़ काटते वक्त मुबारिकपुर की तरफ जा रही बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और बाइक चालक सिर के बल सड़क पर गिर गया।
Share to other apps