हिमाचल प्रदेश : दसवीं पास के लिए मौका , दो सरकारी विभागों में नौकरी

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई हैं। शिमला जिले के ग्रामीण उपमंडल में अधीनस्थ पटवार वृत्तों में अंशकालिक कार्यकर्ता के लिए बहाली निकली हैं। वहीं, कुल्लू जिले में भी वन विभाग में वन रक्षकों की भर्ती निकली है। नीचे सिलसिलेवार ढंग से विस्तृत जानकारी देखें।

  • पद नाम: पटवार वृत्तों में अंशकालिक कार्यकर्ता
  • कुल पद: 08
  • पता: शिमला ग्रामीण उपमंडल
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 
  • माध्यम: ऑफलाइन
  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
  • अन्य पात्रता: हिमाचल प्रदेश की रुढिय़ों, जातियों, रितियों तथा बोली का ज्ञान अनिवार्य
  • उम्र सीमा:  18 से 45 वर्ष
  • मासिक मानदेय: 4100 रुपए

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:

नोट: उक्त पदों को भरने हेतु तहसील सुन्नी के घैणी तथा सुन्नी, तहसील शिमला ग्रामीण के ब्यौलिया, ढली, गनेवग, टूटू तथा पनेश उपतहसील जुन्गा के कोटी तथा उपतहसील धामी के पाहल पटवार वृत शामिल है। 

इन पदों को भरने हेतु पटवार वृत्त से संबंधित पंचायत के स्थाई निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण, तहसील शिमला ग्रामीण, तहसील सुन्नी, उपतहसील जुन्गा, उपतहसील जलोग व उपतहसील धामी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा सादे कागज पर निर्धारित समयावधि में स्वयं तथा डाक माध्यम से संबंधित तहसील तथा उपतहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना है।

उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण ने बताया कि उम्मीदवार अपने योग्यता, स्थाई निवासी, जन्म तिथि व अन्य प्रमाण पत्र सहित स्वयं सत्यापित करके आवेदन पत्र के साथ शामिल किया जाए।

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में वन रक्षकों की भर्ती:

कुल्लू जिला अंतर्गत वृत्त शमशी में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में वन रक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती अनुबंध आधार पर की जाएगी।

  • पद का नाम: वन रक्षक
  • आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अगस्त
  • कुल पद: तय नहीं है। निर्देशानुसार बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है

नोट: हिमाचल प्रदेश सरकार बिना कारण बताए व बिना शर्त इस चयन प्रक्रिया को समाप्त करने तथा पदों की संख्या में बदलाव करने का अधिकार रखती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top