मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 14 जुलाई के बाद 17 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. राजधानी शिमला में रविवार रात को काफी बारिश हुई और सोमवार सुबह से लेकर दोपहर बाद तक बारिश होती रही. पहाड़ों की रानी धुंध की आगोश में नजर आई।
सीएम जय राम ठाकुर ने दिया निर्देश
मौसम के कहर को लेकर सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले समेत जिन इलाकों में नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि जान नुकसान नहीं हुआ है. सीएम ने कहा बरसात को देखते हुए सभी जिलों के एसपी और डीसी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जहां रेसक्यू ऑपरेशन की जरूरत पड़ रही है, वहां पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
सीएम जय राम ठाकुर ने दिया निर्देश
मौसम के कहर को लेकर सीएम जय राम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले समेत जिन इलाकों में नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि जान नुकसान नहीं हुआ है. सीएम ने कहा बरसात को देखते हुए सभी जिलों के एसपी और डीसी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जहां रेसक्यू ऑपरेशन की जरूरत पड़ रही है, वहां पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
खतरे की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों को निर्देश दिया है कि ऐसे स्थानों पर न जाएं, जहां पर खतरा ज्यादा है. नदी-नालों के करीब भी न जाने की सलाह दी गई है. इस बाबत सीएम ने कहा कि सभी जिलों के डीसी और एसपी को इस संबंध में भी निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन से कहा गया है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोका जाए, जहां जान का खतरा हो सकता है।