हिमाचल प्रदेश : दसवीं का परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में होगा घोषित , जानें कैसे चेक करें अपना परिणाम

News Updates Network
0
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वार आज 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आज यह रिजल्ट दोपहर 11 बजे ही जारी किया जाना था जिसका छात्र पलकें बिछाए इंतज़ार भी कर रहे थे। इस सब के बीच दोपहर के वक्त अपडेट सामने आती है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करेगा। वहीं, शाम होते होते यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का रिजल्ट  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है। मैट्रिक परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण विवरण यानी रोल नंबर की आवश्यकता होगी। 

आधिकारिक वेबसाइट : hpbose.org

हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए 1.3 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरे थे। इनमें से 1.16 लाख नियमित और 14,929 स्टूडेंट्स एसओएस के हैं। ये सभी स्टूडेंट्स एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना एचपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स अपना हॉल टिकट नंबर भरकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2021) देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • वेबसाइट पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो खुलेगी जहां आप अपना लॉगिन की जरूरी जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा और आप इसे भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड और रख सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top