इससे परिवार में अशांति का निवास रहता है। नशा करने वाला व्यक्ति के पास आर्थिक तंगी हो जाती है। नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी आर्थिक सम्पति लुटा देता है, नशा करके समाज और कार्य स्थल पर तमाशे करता है जिससे उसकी इज़्ज़त पर आघात हो जाता है। हमारी युवाओं से अपील है कि नशे को छोड़कर सामाजिक कार्यों के प्रति अपना सहयोग दे और नशे के प्रति जागरूक तथा नशा मुक्त करने में सहयोग दें इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, अनमोल कुमार, कुमार, सोनू डोगरा, करण , दिवांशु, संगीता हेम लता,साहिल,करण कौंड्ल इत्यादि मौजूद रहे
बिलासपुर : डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां ने भांग उखाड़ो अभियान किया और तेज , शमसान घाट के किनारे लगी भांग उखाड़ी - पढ़ें पूरी खबर
Sunday, July 18, 2021
0
बिलासपुर : डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से भांग उखाड़ो अभियान की शुरुवात कुछ दिन पहले बैरी दडोलां गांव से की गई थी उस अभियान की गति को बढ़ाने के लिए आज डॉ भीम राव अंबेडकर युवक मंडल द्वारा श्मशान घाट के किनारे लगी भांग को उखाड़ा गया और नशे के प्रति युवाओ को जागरुक किया गया डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के उप प्रधान मोहित कुमार ने बताया की नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है।
Share to other apps