हमीरपुर: डेढ़ साल बाद घर लौटी थी महिला , खाने में बेटा - बेटी ,सास - ससुर को जहर देकर फिर हुई फरार - जानें क्या है मामला

News Updates Network
2 minute read
0
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस थाना नादौन के तहत एक विवाहिता पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद महिला फिर से घर से फरार हो गई और अब मामला दर्ज हुआ है. महिला डेढ़ साल के बाद घर लौटी थी और घटना के बाद फरार हो गई है.

जानकारी के अनुसार, जिले की नगर पंचायत नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को भोजन में कोई जहर खिला दिया. इससे पूरा परिवार रात भर बेसुध रहा. महिला रात को ही घर से भाग गई. आसपास के लोगों के सहयोग से बेसुध परिजनों को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और यहां उनका उपचार चल रहा है।

महिला के पति का आरोप

महिला के पति संजीव कुमार ने कहा कि घर में वृद्ध मां, तीन बेटे और एक बेटी रहते हैं. विवाह के करीब छह वर्ष तक उनकी पत्नी साथ रही. डेढ़ वर्ष पूर्व महिला अपने दो बच्चों को उनके पास छोड़कर कहीं चली गई. संजीव के अनुसार, करीब एक सप्ताह पूर्व ही महिला लौटी थी. वह उसके परिवार के साथ रहने लगी. मंगलवार शाम को उनकी पत्नी ने भोजन बनाकर सबको खिलाया और रात को करीब नौ बजे परिवार के सभी सदस्य सोने लगे तो उन्हें चक्कर आने लगे. इसके बाद धीरे-धीरे सभी बेसुध हो गए. बुधवार तड़के सबसे पहले उनकी बहन को होश आया और उसने परिजनों को उठाना चाहा तो कोई नहीं उठ रहा था।

8 वर्षीय बेटी और छह वर्ष का बेटा भी बेसुध पड़े थे. जैसे-तैसे सुबह जब उनकी तबीयत कुछ ठीक हुई तो आसपास के लोगों की मदद से उन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया गया. यहां परिजनों को उल्टियां आने लगीं. उसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान लिए. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला परिवार को जान से मारने के इरादे से ही घर लौटी थी। थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि पीड़ितों के बयान लेकर मामले की आगे छानबीन की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top