सरकाघाट-धर्मपुर एनएच पर भी पहिए थम गए हैं। भद्रवाड़ सड़क चम्यार के पास ल्हासा गिरने से अवरुद्ध हो गई है और रखोह के पास ल्हासा गिरने से एनएच-70 मंडी-जलाधर अवरुद्ध हो गया है। डीसी मंडी अरिंदम चैधरी ने कहा कि बंद सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए संबंधित विभाग को मशीनरी लगाने के निर्देश दे दिए गए है।
मंडी : भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर थमा यातायात - पढ़ें पूरी खबर
Monday, July 19, 2021
0
मंडी : रविवार आधी रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मंडी जिले भर में जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली एनएच पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सात मील के पास भारी भूस्खलन होने से सड़क बंद है। पहाड़ियों से गिर रहे मलबे की चपेट में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ बताया जा रहा है। उधर कमांद-बजौर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
Share to other apps