पीड़िता ने बताया कि 29 जून को घर से कुछ दूरी पर पीने का पानी भरने गई थी. उसी दौरान उसके गांव का ही एक युवक उसे मिल गया. 30 जून को युवक ने उसे मंदिर के पास मिलने के बहाने बुलाया तो वो मंदिर के नजदीक पहुंच गई. वहीं पर युवक का एक दोस्त कार से पहुंचा. इसके बाद दोनों ने महिला को जबर्दस्ती कार में बैठा लिया और फरीदाबाद की तरफ चल दिए. रास्ते में जिस युवक ने मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया था उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया।
महिला को जब को होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी. कमरे में रात को दो अन्य युवक आ गए. इसके बाद उन्हें फिर नशे का इंजेक्शन लगा दिया गया. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. आरोपियों ने रेप का वीडियो भी बना लिया. एक सप्ताह तक फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके के एक कमरे में बंद करके सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने महिला को 8 जुलाई को नशे की हालत में बल्लभगढ़ बस स्टैंड के नजदीक छोड़ दिया. इसके बाद किसी तरह उसने स्वजन को सूचना दी. सूचना मिलते ही पति व देवर मौके पर पहुंचे और उसे सोहना घर पर ले आए. महिला की तबीयत ठीक नहीं थी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला बयान दर्ज किया. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।