उसने कहा कि आपका एटीएम ब्लॉक होने वाला है। इसके लिए आपको कुछ डिटेल देनी होगी। महिला भी झांसे में आ गई और एटीएम की तमाम जानकारी सहित पिन नंबर भी ठग को बता दिया। इसके बाद महिला के खाते से लगातार पैसे कटने के मैसेज आते गए। महिला का कहना है कि उसे मोबाइल नंबर 9903113091 से फोन आया था। जब वापस संपर्क किया गया तो फोन नहीं लगा, ऐसे में महिला ने मजबूरन पुलिस थाना में शिकायत दी है।
शिमला: शातिरों ने बैंक अधिकारी बनकर महिला को लगाया 49 हजार का चूना , खाते से ऐसे उड़ाए पैसे - पढ़ें पूरी खबर
By -
Friday, July 16, 2021
0
शिमला : शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब एक महिला को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। शातिर ने महिला से कुल 49 हजार रुपए की ठगी की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सदर थाना के तहत आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह कलस्टन के पास रहती है। उसने कहा कि उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने स्वयं को एक बैंक का अधिकृत अधिकारी बताया।