Home> World India Himachal Pradesh > Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti
Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

हिमाचल: जानिए प्रदेश में किस दिन से लगेगी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन - पढ़ें पूरी खबर

News Update Media
0
शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलग से कोई साइट्स चिन्हित नहीं होंगी। हर दिन 70 से 75 हजार डोज लगाई जाएंगी। अभी प्रदेश में 5 लाख डोज की उपलब्धता है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने शिमला में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 43 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें लगभग 33 लाख लोगों को एक डोज जबकि 10 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने का दावा भी किया और कहा कि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां भी कर रहा है लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि तीसरी लहर प्रदेश में आए ही नहीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 27 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं, जिनमें से कुछ लोगों का उपचार चल रहा है और कुछ ठीक भी हो गए हैं जबकि 6 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top