अभी तक यात्री को अगर कालका से शिमला जाना होता था और अगर रास्ते में उसने रुकना होता था तब अगर दोबारा ट्रेन में जाना होता था तो दूसरी टिकट लेनी पड़ती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए उसी टिकट पर आगे की यात्रा जारी कर दी है. लेकिन इसके लिए टिकट के रेट में थोड़ी वृद्धि कर दी है. अब ये टिकट यात्री को 500 रुपये की मिलेगी।
इसके बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने बताया कि रेलवे प्रशासन की योजना है कि शिमला जाने के लिये सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए व हैरिटेज को बढावा देने के लिए एक टिकट पर यात्रा करने की सुविधा देने जा रही है. उन्होंने बताया कि अब यात्री एक ही टिकट लेकर किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकता हैं व किसी भी स्टेशन पर उतर चढ़ सकता है।
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से इसको अमल में लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका टिकट अडल्ट के लिए 500 रुपये और बच्चो के लिए 250 रुपये का है. उन्होंने बताया कि ये योजना अभी कालका शिमला हेरिटेज में ही 6 महीने के लिए ट्रायल बेस पर लागू की जा रही है।