हमीरपुर : राजेंद्र राणा ने सरकार पर साधा निशाना कहा - स्वास्थ्य विभाग में तो छोड़ देते यूज एंड थ्रो की पॉलिसी
Monday, June 21, 2021
0
हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सरकार की यूज एंड थ्रो नीति न्यायसंगत नहीं है। 2 साल से आऊटसोर्स पर सेवाएं दे रही बी.एससी. नर्सिंग होल्डर नर्सों को नौकरी से बाहर कर सरकार ने अपनी हिटलरशाही दिखाई है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जुलाई, 2019 में इन नर्सों की नियुक्ति की गई थी तथा उसके बाद कोरोना महामारी का आगमन हो गया। यही नर्सें अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर डेढ़ साल से कोरोना संक्रमित मरीजों की तीमारदारी कर रही थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर जाते ही इन्हें भी नौकरी से निकाल दिया, जबकि सरकार इनके लिए पाॅलिसी बनाने की बात कहती आई है।
उन्होंने हैरानी जताई कि पूरे प्रदेश में टांडा व हमीरपुर मेडिकल काॅलेज से ही इन नर्सों को हटाया गया है, जोकि सरकार का पक्षपात भरा निर्णय है। उन्होंने कहा कि ऐसी भी नर्सें हैं, जिन पर उनका पूरा परिवार निर्भर करता है। फिर सरकार को अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ को हटाने की वजह समझ नहीं आ रही है, क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर आने तक आंकलन किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 940 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता भी बी.एससी. नर्सिंग रखी गई है। इसलिए सरकार से आग्रह है कि 2 साल का तजुर्बा प्राप्त इन नर्सों की प्राथमिकता के आधार पर सी.एच.ओ. पद पर नियुक्ति की जाए।
Share to other apps