अम्ब : घास काटने वाली मशीन की चपेट में आया बच्चा , मौत

News Updates Network
1 minute read
0


अम्ब : ग्राम पंचायत पोलियां पुरोहितां के अंतर्गत पड़ते मियोड़ गांव में 7 वर्षीय बच्चे की घास काटने की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा घर में घास काटने की मशीन के ऊपर खड़ा होकर टुल्लू पंप के स्विच को ऑन करने लगा लेकिन गलती से घास काटने वाली मशीन का स्विच ऑन हो गया और मशीन चल पड़ी, जिस कारण उसका दाहिना बाजू कट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं।

मौके पर उसकी बहन ने मशीन को बंद किया। गंभीर अवस्था में परिजन बच्चे को पीएचसी चक्कसराय ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियाें के बयान कलमबद्ध कर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top