स्वारघाट: पिकअप गाड़ी से 8 किलो 400 ग्राम चरस बरामद , तीन गिरफ्तार

News Updates Network
1 minute read
0
                   (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिलासपुर: बुधवार सुबह स्वारघाट चौक पर एनसीबी चंडीगढ़ की टीम ने चरस की एक बड़ी खेप को पकडऩे में सफ लता पाई है। चरस की यह खेप एक पिकअप वाहन में ले जाई जा रही थी लेकिन एनसीबी टीम की मुस्तैदी के आगे आरोपियों की मंशा पूरी नहीं हो सकी। एनसीबी चंडीगढ़ टीम ने इसके अन्वेषक कुलदीप कुमार की अगुवाई में स्वारघाट में नाका लगा रखा था तो इतने में बिलासपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी (एचपी 33डी-6900) आई जिसे चैक करने पर उसके अंदर से 8 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने पिकअप में बैठे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप चालक की पहचान गोपाल कृष्ण (20) पुत्र सुखदेव गांव व डाकघर चतरोड तहसील बल्ह जिला मंडी तो दूसरे व्यक्ति की पहचान संजय कुमार (40) पुत्र जय चंद गांव व डाकघर बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई चरस की इस खेप की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। एनसीबी टीम द्वारा कल आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top