ऊना : हैरानी -चाय वाले को 55 लाख का बिल

News Updates Network
0
ऊना : जिला ऊना के हरोली में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है जहां पर बिजली विभाग द्वारा एक व्यक्ति को 55 लाख से अधिक का बिजली थमा दिया गया है। इतना भारी भरकम बिजली का बिल किसी उद्योग का नहीं बल्कि एक छोटी सी चाय की दूकान का है। दरअसल जिला के हरोली में उपमंडल मुख्यालय स्थित एसडीएम ऑफिस के ठीक सामने चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार का बिजली बिल 55 लाख रुपए से भी ज्यादा का आया है। इतना बड़ा बिजली बिल देकर जहां एक तरफ से खुद दुकानदार नरेश कुमार के होश फाख्ता हो गए। वहीं, दूसरी ओर बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल कुछ दिन पूर्व चाय की दुकान चलाने वाले नरेश कुमार को बिजली बोर्ड द्वारा करीब 4 महीने का बिल 6702 रुपये दिया गया था। बिल जमा ना करवाने के चलते बिजली विभाग द्वारा दूकान की बिजली काट दी गई और शनिवार को जब नरेश कुमार ने बिल के भुगतान को ऑनलाइन करने के लिए पोर्टल से ही पेमेंट करने का फैसला लिया तो पोर्टल पर बिजली का बिल देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। ऑनलाइन पोर्टल पर नरेश कुमार को 5514945 रुपए का बिल अदा करने के लिए कहा गया। जिसे देखकर दुकानदार सन्न रह गया। उसने तुरंत अपने सहयोगी को बिजली बोर्ड के कार्यालय भेजा और बोर्ड के अधिकारियों को इससे अवगत कराया। 
वहीं, बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि लिपिकीय गलती के चलते नरेश कुमार के बिजली बिल में दिक्कत आई है जिसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top