हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में दो गुटों में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई. झड़प में पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए खुद एसपी कांगड़ा (SP Kangra) मौके पर पहुंचे थे. वहीं, घटना के बाद लोगों ने दो घंटे तक नेशनल हाईवे भी जाम कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के वीरता में शुक्रवार जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने हथियार ही चला दिए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. दराट से हुए हमले में एक गुट के पांच लोग घायल हो गए हैं, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें टांडा में पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया है. वारदात से गुस्साए लोगों ने वीरता चौक में चक्का जाम कर दिया है और एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया और जाम को खुलवाया. इसी बीच परिवार के एक सदस्य की मौत हो जाने की भी किसी ने अफवाह उड़ा दी उसके बात मौके पर हालात इतने बद्दतर हो गये कि मौके पर पहुंचे DSP सुनील राणा और SDM अभिषेक वर्मा की भी लोगों ने एक न सुनी. दरअसल, लोग इसी बात को लेकर ज़्यादा आक्रोशित थे कि जब पीड़ित परिवार ने पहले ही इस बाबत पुलिस स्टेशन में तहरीर दी थी तो इस मामले को संजीदगली से क्यों नहीं लिया गया. आरोप ये भी है कि इन परिवारों के बीच पहले भी इसी तरह से आपसी झगड़ा हो चुका है. उस दौरान कालू राम सपुत्र सतपाल निवासी गांव बीरता पर सुभाष चंद और उनके परिवार के लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा था।
वीरता इलाके में के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था और दो दिन पूर्व दोनों गुटों ने पुलिस थाना कांगड़ा में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार सुबह दोनों गुटों के लिए लड़ाई हो गई. एक गुट के लोगों ने दराट लेकर हमला कर दिया. हथियार से हमला करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं. हमले से पांच लोग घायल हुए और दो गंभीर घायल पीजीआइ रेफर कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि एक युवक की गर्दन में दराट का कट लगा है. गर्दन में गंभीर कट होने के चलते उसकी स्थित नाजुक बताई जा रही है. आरोप है कि करतार चन्द सपुत्र सूजा राम और उनके पुत्र राजेंद्र कुमार, रविन्द्र , रोविन समेत दो लड़कियों ने राकेश कुमार सपुत्र जीत सिंह व सुभाष चंद पुत्र धर्मपाल के घर पर जाकर तेज़धार हथियार से हमला किया और इस हमले में राकेश कुमार सपुत्र जीत सिंह निवासी गांव बीरता, धर्मपाल (80) पुत्र सूजा राम निवासी गांव बीरता, उमा शंकर (58) सपुत्र धर्मपाल निवासी गांव बीरता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल राकेश व सुभाष को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने हमला करने वाले गुट के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. अभी घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि मामले की निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी.