कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने मनिकर्ण घाटी के सियुण्ड मोड़ के पास नाकाबन्दी के दौरान मुंबई के युवक से 1 किलो 259 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीती रात सियुण्ड मोड़ के पास नाकाबन्दी कर रखी थी। वीरवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मनिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही एक टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार युवक से 1 किलो 259 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद अली सैय्यद पुत्र अली राजा उम्र 20 साल निवासी गुरदर्शन सोसाइटी लोखंडवाला अंधेरी पश्चिमी मुंबई के रूप में हुई है। युवक को मादक अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है।