न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 05 नवंबर। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती को विदेश में स्टडी वीजा दिलाने का झांसा देकर उसके साथ मेडिकल के नाम पर दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवती को ब्लैकमेल कर उससे 2.20 लाख रुपये भी ठग लिए।
युवती को और पैसों के लिए धमकाया भी जा रहा था। पीड़ित युवती ने तंग आकर चंडीगढ़ आईटी पार्क थाने में आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करवाई। मामला खरड़ से जुड़ा होने के चलते केस सिटी खरड़ पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। युवती के बयान पर खरड़ के रहने वाले अभिषेक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पीड़ित युवती शादीशुदा है और मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी है।
युवती चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करती है। आरोपी अभिषेक कुमार से पीड़ित युवती का संपर्क 3 जनवरी को हुआ था। अभिषेक ने युवती को बताया कि वह रूद्रादेव इमिग्रेशन कंपनी में काम करता है। बातचीत में युवती ने विदेश स्टडी वीजा के लिए अपनी इच्छा जाहिर की तो आरोपी ने कहा कि उसका यूके इनटेक हो सकता है और उसके दस्तावेज मांग लिए।
अभिषेक ने कुछ दिन बाद पीड़ित युवती को कहा कि उसका मेडिकल होगा जोकि बहुत मुश्किल है। उसने उसका ऑनलाइन ट्रॉयल शेड्यूल बुक करवा दिया और बाद में नेटवर्क इश्यू और कैमरा प्रॉब्लम की समस्या बताकर कहा कि उसे खरड़ आकर मेडिकल करवाना होगा। युवती उसके कहने पर खरड़ चली गई। वहां अभिषेक उसे एक होटल में ले गया और मेडिकल के नाम पर उसे निर्वस्त्र कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया।
यही नहीं, आरोपी ने उसे धमकाकर उससे 2.20 लाख रुपये हड़प लिए और मजबूर किया कि उसे 5 लाख रुपये पूरे देने होंगे नहीं तो वह उस पर झूठा मामला दर्ज करवाएगा। युवती ने तंग आकर चंडीगढ़ पुलिस को सबूतों के साथ शिकायत दी जिसके बाद आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।
