न्यूज अपडेट्स
मडी, 12 सितंबर 2025। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) मंडी इकाई ने स्पष्ट किया है कि 21 अगस्त 2025 को मौरां टोल प्लाजा को बंद करने का कोई भी निर्देश उनकी ओर से जारी नहीं किया गया था।
हरीश वर्मा की शिकायत पर जवाब देते हुए NHAI ने पत्र में बताया कि 21 अगस्त को स्थानीय लोगों द्वारा टोल प्लाजा दोनों ओर से जबरन बंद कर दिया गया, जिसके चलते मौके पर भारी जाम की स्थिति बन गई थी। इस घटना के बाद NHAI अधिकारियों और बिलासपुर जिला प्रशासन के बीच बैठक आयोजित की गई।
पत्र में आगे कहा गया है कि 22 अगस्त 2025 की रात 11:30 बजे बिलासपुर के उपायुक्त ने औपचारिक आदेश जारी कर टोल प्लाजा को दोबारा खोलने के निर्देश दिए।
NHAI मंडी यूनिट ने साफ किया है कि टोल प्लाजा बंद करने का निर्णय उनका नहीं था, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर हुई घटना का परिणाम था।