न्यूज अपडेट्स
रोनहाट, 29 सितंबर। रोनहाट स्कूल में एक चेक को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी ने बताया कि कार्य की व्यस्तता के चलते वह चेक को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए थे और केवल अंकों की राशि देखकर ही हस्ताक्षर कर दिए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें चेक को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए था।
प्रधानाचार्य ने स्पष्ट किया कि जब उन्हें चेक में त्रुटि होने की जानकारी मिली तो तुरंत उसे वापस ले लिया गया और नया चेक जारी किया गया। इस बीच किसी ने पुराने चेक की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया।
उन्होंने कहा कि यह महज एक लापरवाही थी, जिसे समय रहते सुधार लिया गया है।
