न्यूज अपडेट्स
मंडी, 11 सितंबर। आपदा और विकास कार्यों के बीच नेताओं के भ्रष्टाचार और निजी हितों का मामला एक बार फिर सामने आया है। समाजसेवी रजनीश शर्मा ने आरोप लगाया है कि मंडी के ऐतिहासिक विजय हाई स्कूल के U ब्लॉक भवन और खेल मैदान को भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने आपसी मिलीभगत से बेच दिया।
उन्होंने कहा कि यह जमीन बच्चों के शिक्षा मंदिर और मंडी की सांस्कृतिक धरोहर थी। इतिहास गवाह है कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवताओं को इसी मैदान में ठहराया जाता था। लेकिन नेताओं और ठेकेदारों ने मंडी के लोगों की आस्था और शिक्षा को ताक पर रखकर इसे विधायक के रिश्तेदार को मुनाफा पहुंचाने के लिए बेच डाला।
रजनीश शर्मा ने कहा कि यह मंडी की जनता की स्मृति से भले ही धुंधला हो गया हो, मगर पहली बार शिक्षा मंदिर की दान में मिली जमीन को नेताओं ने लालच और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। उन्होंने जनता से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और दोषी नेताओं को बेनकाब करने की अपील की।
