न्यूज अपडेट्स
बद्दी, 11 सितंबर। (अरुण कुमार) सोलन जिला के बद्दी में महिला थाना के पास वीरवार को एक ट्राले की ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। हादसे में स्विफ्ट कार और बाइक चपेट में आ गए। गनीमत रही कि कार और बाइक सवार को केवल हल्की चोटें आई हैं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, ट्राला लिंक रोड से मेन रोड बद्दी में दाखिल हो रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी ब्रेक फेल हो गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही कार व बाइक से टकरा गया।
हादसे के बाद नालागढ़-बद्दी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
