न्यूज अपडेट्स
शिमला। आज के इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। आज हर कोई घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करने को तरजीह दे रहा है। लेकिन कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में लोगों के साथ ठगी भी हो जाती है। ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं, जब ऑनलाइन सामान के स्थान पर लोगों को पार्सल में पत्थर या कुछ और निकलता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से भी सामने आया है।
शिमला के कारोबारी के साथ हुई ठगी
शिमला के एक पर्यटन कारोबारी को ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। कारोबारी के साथ चार हजार की ठगी हुई है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। यह मामला शिमला शहर के लोअर बाजार क्षेत्र से सामने आया है। व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
शख्स ने मंगवाए थे स्वास्थ्य उपकरण
दरअसल शिमला के एक पर्यटन कारोबारी मनोज ने सोशल मीडिया साइट से स्वास्थ्य उपकरण मंगवाए थे। लेकिन जब उसका पार्सल घर आया और उसने उसे खोला तो उसमें रिन साबून की दो टिकियां निकलीं। कारोबारी मनोज ने बताया कि उसने फेसबुक पर ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर और नब्ज मापने की मशीन की सेल लगी देखी थी। सस्ता सामान मिलने के चक्कर में उसने भी यह सामान ऑनलाइन आर्डर कर दिया।
चार हजार का मंगवाया था सामान
कारोबारी मनोज ने बताया कि इसी बीच उसे उपचार के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ा। बीते रोज कारोबारी को फोन पर सूचना मिली कि उनका पार्सल आया है। कारोबारी ने कुरिअर ब्बॉय को पार्सल दुकान पर मजदूर के पास छोड़ने को कहा। कारोबारी ने इसके पैसे 4038 रुपए का भुगतान भी कर दिया। अगले दिन कारोबारी ने अपने मजदूर को पार्सल खोलने को कहा।
पार्सल में निकलीं रिन साबुन की दो टिकियां
मजदूर ने जैसे ही पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए। पार्सल के अंदर रिन साबुन की दो टिकियां निकली। जिसकी सूचना उसने तुरंत की अपने मालिक मनोज को दी। मनोज ने बताया कि जब उसने संबंधित कंपनी से बात करने के लिए फोन करना चाहा, तो बार बार संपर्क करने के बाद भी कंपनी से संपर्क नहीं हो पाया। मनोज ने बताया कि फेसबुक पर लगी सेल के झांसे में उसके साथ ठगी हो गई।
फेसबुक पर आए लिंक से मंगवाया था सामान
पीड़ित मनोज ने लोगों से अपील की है कि वह फेसबुक पर अनजाने लिंक से सावधान रहें और ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले जिस साइट से ऑर्डर कर रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्रित कर लें। वहीं साइबर विशेषज्ञ के अनुसार ऑनलाइन एप से खरीदारी करते वक्त बहुत बार लोगों को होमपेज पर कुछ ऐसे कपड़े नजर आते हैं कि क्लिक करने मजबूर हो जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि लोग क्लिक करें। साइबर ठग अच्छा सामान दिखाकर लोगांे को अपने झांसे में फंसा लेते हैं।