CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा - हिमाचल के निगम और बोर्ड में सबसे ज्यादा घाटा, जानें CAG रिपोर्ट

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के कई बोर्ड और निगम वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 2022-23 की रिपोर्ट ने राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और घाटे से उबारने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की सिफारिश की है।

बिजली बोर्ड ने सबसे ज्यादा घाटा 

सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, 12 सार्वजनिक उपक्रमों ने सामूहिक रूप से 4901.51 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। इनमें सबसे बड़ा घाटा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) को हुआ है, जो 1809.61 करोड़ रुपए है।इसके बाद हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) का 1707.12 करोड़ रुपए और हिमाचल वित्तीय निगम का 180.97 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

अन्य निगमों की स्थिति भी चिंताजनक

रिपोर्ट में अन्य निगमों की स्थिति भी चिंताजनक पाई गई। हिमाचल बागवानी उत्पाद विपणन निगम (एचपीएमसी) को 83.87 करोड़ रुपए, कृषि उद्योग निगम को 13.48 करोड़ रुपए, राज्य वन निगम को 113.04 करोड़ रुपए और हिमाचल पर्यटन विकास निगम को 29.27 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। छोटे निगमों जैसे अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम और श्रीनयनादेवी जी व आनंदपुर साहिब विकास निगम ने क्रमशः 5.72 करोड़ और 0.03 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया।

विद्युत बोर्ड पर 3012 करोड़ रुपए पहुंचा ऋण

31 मार्च 2023 तक राज्य सरकार का विद्युत बोर्ड पर ऋण 3012 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जबकि एचपीएमसी पर 60.09 करोड़ रुपए का ऋण था। सीएजी ने राज्य के 30 बोर्ड और निगमों में से तीन को निष्क्रिय पाया। हालांकि, 13 निगमों ने 20.21 करोड़ रुपए का लाभ कमाया। वहीं, आठ निगमों ने अपने 14.88 करोड़ रुपए के लाभ का विवरण नहीं दिया।

कैग ने दी यह सलाह

सीएजी ने सरकार को घाटे में चल रहे इन उपक्रमों को उबारने के लिए कठोर कदम उठाने की सलाह दी है। साथ ही रिपोर्ट में कर्मचारी लाभ व्यय और परियोजनाओं के अधूरे कार्यों पर भी सवाल उठाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top