Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

चंबा अभियान का हिस्सा होगी रैली ऑफ वैली - 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी रैली ऑफ वैली

News Updates Network
By -
0
Rally of Valley will be part of Chamba campaign - Rally of Valley will cover a distance of 1100 kms
रैली ऑफ चंबा लॉन्च करते उपायुक्त चंबा

चंबा, अनिल कुमार, 25 अप्रैल - उपायुक्त अपूर्व देवगन ने  'चलो चंबा अभियान' के तहत रैली ऑफ चंबा और नये आयोजन रैली ऑफ वैली के अंतर्गत  इस वर्ष आयोजित होने वाली मोटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आज अपने कार्यालय कक्ष से  स्पोर्ट्स  इवेंट लांच किया। उपायुक्त ने बताया कि 'चलो चंबा अभियान' के तहत  रैली ऑफ चम्बा के साथ  नये  आयोजन रैली ऑफ वैली  को  इस बार अभियान का हिस्सा बनाया गया है । 


रैली ऑफ वैली मोटर स्पोर्ट्स में एडवेंचर टीएसडी (टाइम स्पीड डिस्टेंस) के रूप में होगी । यह देश की सबसे बड़ी मोटर स्पोर्ट्स रैली होगी और चंबा से शुरू होकर कश्मीर घाटी  तक लगभग 1100 किलोमीटर  की दूरी तय करेगी । रैली में सभी प्रकार के रेसिंग वाहन  हिस्सा ले सकेंगे । रैली का आयोजन 14 से 18 जून तक किया जायेगा। 


रैली के सफल आयोजन में  चंबा मोटर स्पोर्ट्स  क्लब व  अजलान रेसिंग और ऑटो 365 रेसिंग का विशेष सहयोग रहेगा। अपूर्व देवगन ने बताया कि रैली ऑफ चंबा का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसमें पूर्व निर्धारित कार एवं मोटरबाइक प्रतिस्पर्धाऐं आयोजित होंगी । 
यहां खास बात यह है कि ज़िला में अनछुए पर्यटन स्थलों  को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने के लिए  चंबा ज़िला प्रशासन ने पहल करते हुए 'चलो चंबा अभियान' शुरू किया है। स्थानीय कला ,क्राफ्ट और क्यूज़ीन के साथ वन्यजीवों के संरक्षण से संबंधित कार्यों को चलो चंबा अभियान का हिस्सा बनाया गया है। 


इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी  अमित मैहरा  सहित  चंबा मोटर स्पोर्ट्स क्लब, अजलान रेसिंग और  ऑटो  365 से  दिवाकर कालिया,  तौफीक मुगल,  रिहेन भारद्वाज उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!