बिलासपुर, 09 फरवरी - पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत के कारण जिले में नशे के तस्कर खुलेआम नशा बेच रहे हैं। सदर विधायक का इन तस्करों को पूरा सहयोग है और पुलिस इन तस्करों को इसी कारण पकड़ रही है। यह बात कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही।
परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बनने के बाद जितने भी नशा तस्कर पकड़े गए हैं, सभी भाजपा संबंधित लोग हैं। इसके अलावा बड़े चिट्टा तस्करों के बारे में पता होते हुए भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस बड़े तस्करों के साथ मिलकर अपनी पदोन्नति के लिए छोटे नशा तस्करों को पकड़ती है। सभी जानते हैं कि पंजगाई और डियारा में कौन चिट्टा बेचता है, लेकिन विधायक के संरक्षण से यह लोग लगातार युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है। जो अधिकारी पहले भाजपा के आदेशों पर कार्य करते थे उन्हें ईमानदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। सदर विधायक के समर्थक जिला में लगातार चिट्टे का कारोबार कर रहे है। साथ ही इनके गुंडे लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं। इन्हीं के समर्थक ने कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की और पुलिस ने उस पर शीघ्र कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इन लोगों को पूरी तरह सदर विधायक ने संरक्षण देकर रखा है। पुलिस के जवान भी इन्हें पकड़ने से डरते हैं। कुछ समय पहले पुलिस के जवान के पास भी चिट्टा पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन के अंदर इन बड़े नशा तस्करों को पकड़ा नहीं गया तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।