बिलासपुर, 08 फरवरी - प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक पर नशा माफिया को समर्थन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जितना भी नशे का कारोबार व गुंडागर्दी हो रही है, उन सभी को भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल का खुला समर्थन मिल रहा है।
बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि जो नशे का कारोबार करते हैं, वह विधायक की गाड़ी में घूमते हैं । कुछ दिन पहले पंजगाई में जेई के ऊपर हुए हमले पर अभी तक विधायक की ओर से कोई उचित कार्रवाई करने के आदेश पुलिस को नहीं दिए गए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि हमलावरों को विधायक त्रिलोक जमवाल का समर्थन मिला है।
बंबर ठाकुर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि नशे या गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।